हर साल चार नवरात्रि आती हैं और इस साल की आखिरी नवरात्रि यानी कि शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है ऐसे में नौ दिवसीय सिद्धि प्राप्ति तथा समस्या निवारण के लिए यह प्रशस्त समय है और ऐसे में इन मंत्रों का जाप कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. तो अब आइए जानते हैं कौन से है वह मंत्र. 1. वशीकरण के लिए - 'ॐ कुम्भिनी स्वाहा' की 11 माला (स्फटिक की) नित्य कर अंत में यथाशक्ति हवन करें। मंत्र पढ़कर गुलाब का पुष्प दें, वशी हो. 2. वशीकरणार्थ - 'ॐ चि‍भि चिभि स्वाहा' की 11 माला नित्य कर नवमी को रात्रि में हवन करें और उसके बाद प्रात:काल जलमंत्रित कर नाम लेकर पिएं, वशी हो. 3. प्रभाव बढ़ाने के लिए- 'ॐ हुं फट्' की 51 माला नित्य कर अंत में हवन करें और फिर मंत्र पढ़कर हाथ चेहरे पर फेरें, तब घर या ऑफिस से निकलें, कार्य हो जाएगा. 4. रक्षा के लिए - कहते हैं 'ह्रीं ह्रीं ह्रीं' की 1 माला नित्य करने से सभी उपद्रव शांत होकर रक्षा होती है. 5. दरिद्रता दुरी के लिए - कहते हैं 'ॐ श्रीं श्रियै नम:' की 101 माला रोज कर लक्ष्मीजी का पूजन करना चाहिए और माला कमल गट्टे की लेना अनिवार्य है इसके बाद अंत में हवन करें इससे लाभ होगा. गरबे के लिए खूबसूरत नजर आई यह टीवी एक्ट्रेस Navratri 2018: विद्या प्राप्ति और सफलता के लिए नवरात्र के दूसरे दिन करें इस मंत्र का जप नवरात्रि में इन रंगों को पहनकर करें माँ की आराधना, मिलेगा मनचाहा वरदान