सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के संयुक्त समुद्री निगरानी के अपने गुप्त मिशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में ब्रिटिश नौसेना के एक हेलीकॉप्टर की मदद से ड्रग्स कि एक बड़ी खेप को पकड़ी है. बता दे कि यह एक हफ्ते के अन्दर यह दूसरी घटना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार नौसेना ने एक जहाज से 3.5 टन हशीश पकड़ी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है. जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की रॉयल नेवी ने पिछले महीने भी एक जहाज से आठ टन ड्रग्स पकड़ी थी. अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त समुद्री निगरानी के अपने गुप्त मिशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में ब्रिटिश नौसेना के एक हेलीकॉप्टर की मदद से यह ड्रग्स जब्त की. ऑस्ट्रेलियाई युद्धपोत HMAS वाररामुंगा के कमांडिंग अफसर डुगलड क्लेलैंड ने बताया कि यह रात में किया गया एक मुश्किल अभियान था. ब्रिटिश हेलीकॉप्टर की मदद से ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक उस संदिग्ध जहाज पर उतरे जिसका हमने मुश्किल हालात में पता लगाया था. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इस कार्रवाई को अरब सागर के किस क्षेत्र में अंजाम दिया गया और संदिग्ध जहाज किस ओर जा रहा था? HMAS वाररामुंगा 32 देशों के संयुक्त समुद्री निगरानी बल का हिस्सा है. हाफिज ने पाक रक्षा मंत्री को भेजा मानहानि नोटिस सऊदी से SMS के जरिए पत्नी को दिया तीन तलाक डेढ़ घण्टे में पूरा होगा मक्का से मदीना तक का सफर