जल्द नए खुलासे करेंगे नवाब मलिक, कहा- 'होटल The Lalit में कई राज छुपे हैं'

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर से नया खुलासा करने के लिए कहा है। जी दरअसल उन्होंने कहा है वह आने वाले रविवार को फिर एक खुलासा करने वाले है। जी दरअसल हाल ही में अपने नए ट्वीट में लोगों को दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा है कि, 'होटल 'The Lalit' में कई राज छुपे हैं।' आप सभी जानते ही होंगे बीते दिनों नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने अधिकारी के पहनावे से लेकर जाति तक पर सवाल उठाया है।

वहीं अब आज एक नया ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, 'शुभ दीपावली। आप सभी की दिवाली मंगलमय हो। होटल 'The Lalit' में कई राज छुपे हैं। मिलते हैं रविवार को।' आप सभी को बता दें कि एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने विलासितापूर्ण जीवनशैली संबंधी आरोपों पर मंगलवार को कहा था, 'महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं।' इसी के साथ नवाब मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ समीर वानखेड़े की बहन यासमीन और उनकी पत्नी भी अधिकारी के बचाव में उतर आईं है।

यासमीन वानखेड़े का कहना है कि 'नवाब मलिक को अपने मानसिक स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए।'' आपको बता दें कि बीते सोमवार को समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक ने दावा किया था कि 'भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी एक लाख रुपये का पायजामा, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख की घड़ियां पहनते हैं।'

‘कुर्क संपत्तियों से अजित पवार का कोई संबंध नहीं’: नवाब मलिक

'न ही मेरी कोई संपत्ति सीज हुई और न ही मुझे कोई नोटिस मिला है': उप मुख्यमंत्री अजीत पवार

कबाड़ीवाला महाराष्ट्र का मंत्री

Related News