सामने आया 'सीरियस मैन' का ट्रेलर, महत्वकांक्षी पिता के किरदार में नज़र आएँगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सीरियस मैन' का ट्रेलर जारी हो चुका है. इसमें एक जीनियस बच्चे की कहानी है. एक ऐसा बच्चा जो औरों से जरा हटकर है. 'सीरियस मैन' को मशहूर फ़िल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया है. इसमें एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी सामाजिक रुतबे से प्रसन्न नहीं है. इसलिए वो अपने बेटे को बहुत बड़ा और महान आदमी बनाना चाहता है. 

उसका बेटा पढ़ने-लिखने में होशियार है. वो अपनी कक्षा के बच्चों यहां तक कि शिक्षकों से भी ऐसे सवाल पूछता है जो उसकी पहुंच और समझ से कहीं दूर हैं. ये बच्चा रातों-रात स्टार बन जाता है. लेकिन इसके पीछे एक राज़ भी है, जो केवल उसके पिता को पता है. वो क्या है ये तो मूवी के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. इस फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ ही इंदिरा तिवारी, आकाश दास, श्वेता बासु प्रसाद, एम. नास्सर जैसे एक्टर भी अहम् किरदारों में नज़र आने वाले हैं.  इसकी कहानी मनु जोसेफ़ की पुस्तक 'सीरियस मैन' पर बेस्ड है. ये फ़िल्म 2 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी. देखें ट्रेलर:- 

 

सुशांत केस में कृति सेनन ने जताई नाराजगी, कही ये बात...

उर्मिला के सपोर्ट में बोले राम गोपाल वर्मा- ''जट‍िल किरदारों से अपना टैलेंट साबित किया''

आखिरकार अपने बच्चों से मिले संजय दत्त, पत्नी ने शेयर की तस्वीर

 

Related News