जगदलपुर : शहर में बस्तानार मेले में आए सरेंडर कर चुके नक्सली की उसके ही पुराने साथियों ने हत्या कर दी। सरेंडर कर चुका नक्सली शनिवार को अपने परिवार के साथ आया था। इसी दौरान देर रात दो नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। रांची में जंगली हाथी के कुचले जाने से चार की मौत बेहतर जिंदगी के लिए किया था सरेंडर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटे कल्याण निवासी लच्छीराम पहले माओवादी संगठन के साथ जुड़ा हुआ था। इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया और बेहतर जिंदगी बिताने लगा। वो शनिवार को अपने रिश्तेदार के साथ बस्तानार मेले में शामिल होने आया था। बस्तानार इलाके को अपेक्षाकृत कम नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। लंबे समय से यहां नक्सल गतिविधियों में काफी कमी देखी गई हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख, दर्शन के समय में किया गया बदलाव जांच में जुटी पुलिस इसी के साथ सीआरपीएफ कैंप और कोड़ेनार थाना के बीच बस्तानार मेले में देर रात करीब 12 बजे दो संदिग्ध माओवादियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में लच्छीराम बुरी तरह से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने रविवार को दम तोड़ दिया । पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करने की बात कह रही है। हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, टेंपो और कार की भिड़ंत में चालक समेत महिला यात्री की मौत मुंबई के नालासोपारा की 25 दुकानों में भीषण आग इस दिन तक बनकर तैयार हो जायेगा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर