ट्रेन पर हुआ नक्सली हमला, मचा हड़कंप !

जमशेदपुर : झारखंड में टाटा खडगपुर रेल मार्ग पर कोकपाड़ा स्टेशन पर धनबाद - झाड़ग्राम पैसेंजर पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों द्वारा किया गया है यह हमला गुरूवार रात करीब 9.45 बजे हुआ। हमले में शामिल नक्सलियों की तादाद करीब 5 बताई जा रही है। यही नहीं नक्सलियों द्वारा करीब एक से डेढ़ घंटे तक ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया गया। इस तरह की घटना के चलते टाटा - खड़गपुर रूट पर ट्रेनों का आवागमन थम गया।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने स्टेशन पर फायरिंग कर दी जिसके बाद स्टेशन मास्टर, ट्रेन के गार्ड और चालक के ही साथ उन्होंने मारपीट भी की। इस तरह की घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में किसी को अपहृत किए जाने की जानकारी नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार जब स्टेशन पर फायरिंग की गई तो नक्सली स्टेशन मास्टर के कक्ष में दाखिल हुए और इसके बाद वे गार्ड और चालक को स्टेशन ले गए। उन्होंने चालक को स्टेशन बुलाकर पीट दिया। उनके द्वारा करी डेढ़ घंटे तक ट्रेन को कब्जे में ले लिया गया। ऐसे में यात्रियों में हड़कंप मच गया था मगर इसके बाद सीआरपीएफ हरकत में आ गई और सीआरपीएफ ने अपना अभियान चलाकर ट्रेन को नक्सलियों से मुक्त करवा लिया।

Related News