रायपुर: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी है. खबर लिखे तक किसी यात्री के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. वहीं अब पुलिस नक्सलियों की इन हरकतों के बाद काफी चौकन्ना हो गई है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तोड़ेमपारा गांव के करीब नक्सलियों ने गुरुवार रात यात्रियों को बाहर निकाला और फिर बस में आग लगा दी. इस मसले पर पुलिस अधिकारियो का कहना है कि उक्त यात्री बस जगदलपुर से बारेगुड़ा गांव के लिए रवाना हुई थी. बस जब तोड़ेमपारा गांव के करीब पहुंची, तभी ग्रामीणों की वेश में आए नक्सलियों ने बस को रोका. उन्होंने बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और फिर बस में आग लगा दी. उसके बाद उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे, वहीं जब पुलिस को इसकी सूचना तो पुलिस का एक दल वहां रवाना हुआ. फ़िलहाल पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश कर रही है. LOC पर आर्मी कमांडर का बड़ा बयान 7 साल के बच्चे का स्कूल में मिला शव PAK चुनाव आयोग में नहीं मिली आतंकी हाफिज सईद को जगह