पर्चों की आड़ में नक्सलियों ने दिया आईईडी ब्लास्ट को अंजाम, एक की मौत कई घायल

सुकमा : विश्व महिला दिवस को भी नक्सली अपने कायराना करतूत के लिए इस्तेमाल करने से नहीं चूके। महिला दिवस पर शुक्रवार को लगाए गए पर्चों के बहाने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर जवानों के साथ ही गीदम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। 

2018-19 में रिकॉर्ड तोड़ेगा देश का वस्तु निर्यात स्तर

ऐसे हुआ तेज धमाका  

जानकारी के अनुसार, गीदम थाना क्षेत्र के भेज्जी-एलारमड़गु गांव के बीच बोदराजपाड़ के पास सड़क के किनारे नक्सलियों ने पर्चे लगा रखे थे। इन पर्चों पर महिला दिवस को लेकर संदेश लिखा हुआ था। इस दौरान तीन ग्रामीण वहां से निकल रहे थे। नक्सलियों की ओर से लगाए गए पर्चे को देखकर रुक गए और उसे देखने चले गए। इसी दौरान तेज धमाका हो गया। इस धमाके की चपेट में आकर तीनों ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। 

9 मार्च को पीएम मोदी करेंगे नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन का उद्घाटन

अब भी चल रहा है सर्चिंग ऑपरेशन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना पर गीदम थाना पुलिस के साथ ही जवान भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। मृतक ग्रामीण बोदराजपदर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। अन्य दोनों ग्रामीणों को अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जवान मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आइईडी बम लगाया था।

महिला दिवस के मौके पर 44 नारियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सशक्तिकरण पुरस्कार

अमेजन की सेल का आज अंतिम दिन, ढेरो फोन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना को बड़ी कामयाबी, एक आतंकी हुआ ढेर

Related News