राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार आज अपना जन्मदिन मना रहे है, वे 80 साल के हो गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने पवार को जन्मदिन की बधाई दीं। शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के पुणे जिलें में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य तथा लंबी आयु प्रदान करें।' वहीं, पवार के 80वें जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगजनों के फ्री में सहायता उपकरण प्रदान कराने लिए ऑनलाइन मंच ‘महाशरद’ का आरम्भ किया जाएगा। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने इसकी खबर दी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, वेबसाइट का आरम्भ शनिवार को किया जाएगा जबकि मोबाइल एप संस्करण को अगले वर्ष मार्च के अंत तक पेश किया जाएगा। राज्य के सामाजिक अधिकारिता एवं खास सहायता मंत्री मुंडे ने कहा कि उनके विभाग का उद्देश्य ‘महाराष्ट्र स्वास्थ्य एवं पुनर्वास सहायता प्रणाली’ या महाशरद के माध्यम से प्रदेश के 29 लाख दिव्यांगजनों की सहायता करना है। "Best wishes to Sharad Pawar ji on his birthday. May Almighty bless with good health and a long life," Prime Minister Narendra Modi tweets. (File photos) pic.twitter.com/12APpHSaQH — ANI (@ANI) December 12, 2020 उन्होंने कहा, आधुनिक उपकरण, दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण उनके सामान्य जीवन व्यतीत करने में काफी अहम हैं। ब्रेल किट, सुनने की मशीन, कृत्रिम अंग तथा बैटरी चालित व्हील चेयर मार्केट में उपलब्ध हैं, किन्तु हर कोई उन्हें क्रय नहीं सकता। मंत्री ने कहा, कई व्यक्ति, संगठन, प्राइवेट कंपनी, उद्योगपति तथा अन्य, दिव्यांगों के लिए उपकरण प्रदान कराने को इच्छुक हैं। महाशरद मंच ऐसे दानकर्ताओं को जरूरतमंद दिव्यांगों तक पहुंचने में सहायता करेगा। जिनको इन उपकरणों की आवश्यकता है वे शनिवार से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी 'आप', सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान रूस सप्ताह के अंत तक शुरू करेगा सामूहिक सह-टीकाकरण एचआईवी एंटीबॉडी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वैक्सीन परीक्षणों पर लगाई रोक