शरद पवार के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में आया भूचाल, कहा- शिवसेना के साथ सरकार बनाने का सवाल ही नहीं...

मुंबई: महाराष्‍ट्र में शिवसेना के साथ तालमेल की अटकलों पर अंकुश लगाते हुए राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने कहा कि शिवसेना और एनसीपी के बीच सरकार बनाने का प्रश्न ही कहां है? भाजपा और शिवसेना बीते 25 वर्षों से एक साथ हैं. आज नहीं तो कल उन्हें  फिर एक साथ आना ही है. जनता ने उन्हें ही सरकार बनाने का जनादेश दिया है.

शरद पवार ने बोला कि इसलिए उनको जल्‍द से जल्‍द सरकार का गठन करना चाहिए. हमको विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. शरद पवार से आज सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने दोबारा मुलाकात की थी. उसके बाद से ही अटकलें लगाईं जा रहीं थी कि शिवसेना-एनसीपी 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनाएंगे. इस पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संजय राउत से मुलाकात सकारात्‍मक रही. 

उन्होंने कहा कि संजय राउत ने आगामी राज्‍यसभा सत्र को लेकर वार्ता की. हमने कुछ अन्‍य मुद्दों पर बात की जिन पर हमारे स्टैंड समान हैं. महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर किसी अन्‍य विकल्‍प की संभावना पर शरद पवार ने कहा है कि वर्तमान हालात में सिर्फ एक ही विकल्‍प है कि भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार का गठन करें. राष्‍ट्रपति शासन से बचने के लिए सिर्फ यही एकमात्र विकल्‍प है.

चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में SIT ने दाखिल किया आरोपपत्र, अदालत परिसर में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात

शरद पवार से मुलाकात करने के बाद बोले संजय राउत, कहा- महाराष्ट्र की सियासी स्थिति से चिंतित NCP प्रमुख

तीस हजारी विवाद: किरण बेदी ने दिया दिल्ली पुलिस का समर्थन, कमिश्नर अमूल्य पटनायक को दी ये हिदायत

 

Related News