लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के बीच वायरस को मात देने के लिए टेस्टिंग किट का इंतजार खत्म हो गया है. दिल्ली एयर कार्गो के जरिये चीन से 250000 किट भारत आ गई हैं. ऐसे में अब देश में कोरोना की जांच में गति आएगी. समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, डायग्नोस्टिक किट के 522 पैकेट चीन से भारत आए हैं, जिनमें 250000 किट हैं. मेघालय के डॉक्टर की कोरोना से मौत, दफनाने के लिए नहीं मिल रही जगह कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए भारत ने चीन से टेस्टिंग किट मंगाई थी. बृहस्पतिवार सुबह कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली बड़ी मात्रा में किट की पहली खेप रवाना कर दी गई थी. इस खेप में कुल 650,000 टेस्टिंग किट हैं. इसमें रैपिड एंडीबॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स भी शामिल हैं. इस कड़ी में 250,000 का पहला लॉट है. राजस्थान में मिले कोरोना के 38 नए मामले, कुल संक्रमितों की तादाद हुई 1169 आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार रात तक यह आंकड़ा 13 हजार पार पहुंच चुका था. इसमें से 1749 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 437 ने अपनी जान गंवा दी है. दुनिया की बात करें तो अबतक कोरोना के 2,182,197 मरीज सामने आ चुके हैं. इसमें से 145,521 की मौत हो चुकी है. आइए देखते हैं कि किस राज्य में कोरोना के कितने केस हैं, कितने ठीक हो चुके हैं और कहां कितनी मौत हुई है. कोरोना वैक्सीन को लेकर अहमदाबाद से आई अच्छी खबर, सरकार ने दी जानकारी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डीसी-एसपी और पत्रकार, किए गए क्वारंटाइन क्या रमजान की नमाज घर में होने वाली है अदा ?