नई दिल्ली : राज्यसभा में आज उपसभापति के चुनाव के लिए जोर-आजमाइश की प्रक्रिया शुरू हुई और जिसमे फ़िलहाल NDA के हरिवंश को सफलता मिल गई है. NDA के हरिवंश ने UPA के हरिप्रसाद को पटखनी दे दी है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA के हरिवंश नारायण सिंह को 105 वोटों के बजाय 125 वोट मिले है, तो वहीं UPA के हरिप्रसाद के पक्ष में 105 वोट पड़े हैं. वहीं दो सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नही लिया है. वे गैरहाजिर रहे हैं. क्यों कर रही है AAP राज्य सभा पोल का बहिष्कार ? इस चुनाव को 2019 से पहले के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके लिए फ़िलहाल राज्यसभा में सरकार ने शक्ति परीक्षण में सफलता हासिल कर ली है, तो वहीं विपक्ष को एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी है. ध्वनि मत से उपसभापति का फैसला नही हो सका तो इसके लिए मतदान प्रक्रिया को चुना गया. राज्यसभा के नए उपसभापति को सदन में ही पीएम मोदी ने बधाई दी और उन्होंने इस दौरान हरिवंश को लेकर भाषण भी दिया. जहां PM ने हरिवंश की जमकर सराहना की. PM ने ऐसे दिया नए उपसभा पति का परिचय... - PM ने कहा कि हरिवंश कलम के धनी हैं और वे पत्रकार भी रहे हैं. - साथ ही PM ने बताया कि उन्होंने चंद्रशेखर के साथ काम भी किया हैं. - हरिवंश राय को लेकर PM ने कहा कि वे हमेशा से चकाचौंध से दूर रहे हैं. - उन्होंने यह भी बताया कि हरिवंश जयप्रकाश के सपनों को साकार करने में जुटे हुए हैं बता दे कि हरिवंश नारायण सिंह बलिया के रहने वाले हैं और जयप्रकश भी यही से संबंध रखते थे. - ना केवल हरिवंश नारायण सिंह पत्रकार रहे हैं, बलकि उन्होंने इस दौरान बैंक में भी काम किया हैं. - PM ने इस दौरान कहा कि उम्मीद हैं हरि कृपा बने रहेंगी. साथ ही PM ने UPA के उम्मीदवार हरिप्रसाद को भी बधाई दी. खबरें और भी... एससी—एसटी एक्ट से दलितों को मिलेगा न्याय : मायावती अब राज्यसभी से भी OBC आयोग संवैधानिक दर्जा विधेयक को मंजूरी अब मासूम बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए राज्यसभा में पेश होगा बिल