नई दिल्ली : एग्जिट पोल के संकेतों के बाद दिल्ली के सियासी गलियारों से दलाल स्ट्रीट तक सरगर्मी बढ़ गई है। सरकार बनाने के लिए आश्वस्त भाजपा अपना किला और मजबूत करने में जुट गई है। हालांकि विपक्षी दलों ने भी ईवीएम पर सवाल उठाने के बावजूद हथियार नहीं छोड़े हैं। बीजद दे सकता है भाजपा को समर्थन, कहा - केंद्र में जो भी सरकार बनेगी उसका साथ देंगे आज बुलाई गई बैठक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने के भरोसे के साथ भाजपा ने एनडीए को और मजबूत करने तथा अगली सरकार के गठन की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में एनडीए दलों बैठक बुलाई है। इसके साथ ही भाजपा बीजद, टीआरएस और वाइएसआर कांग्रेस के संपर्क में भी है। जरूरत पड़ने पर इनका सहयोग लिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव: सपा अध्यक्ष अखिलेश ने दीदी को किया फ़ोन, जल्द शुरू होगा बैठकों का दौर यह नेता रहेंगे मौजूद इसी के साथ शाह ने एनडीए के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। वहीं, एनडीए की बैठक में बिहार के सीएम व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम के पलानीसामी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे। तेजस्वी यादव को विरासत में मिली है सियासत, इसलिए उन्हें लोकतंत्र की इज्जत नहीं - के सी त्यागी इस तरह लगाएं परफेक्ट नेल पॉलिश, नहीं होंगे नेल्स ख़राब तमिलनाडु सीएम का बड़ा बयान, कहा- हम राजीव गाँधी के हत्यारों को रिहा करने के लिए प्रतिबद्ध