एनडीए के सहयोगी दलों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक दल सार्वजानिक रूप से अपना विरोध दर्ज करा रहे है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी के बाद अब आंध्रप्रदेश से एनडीए के एक और सहयोगी दल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जन सेना प्रमुख ने एनडीए पर किये गए वादो से भाग जाने का आरोप लगाया है. जन सेना प्रमुख पवन कल्याण के अनुसार केंद्र सरकार ने पहले आंध्रप्रदेश को एक विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर ठोस कदम उठाने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. साथ ही अरुण जेटली यह कहकर जिम्मेदारियों से भाग जाते है कि विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए काफी समय लगता है, पांच साल में यह सम्भव नहीं है. कल्याण ने कहा कि विशेष पैकेज कुछ नहीं बल्कि एक बहाना है. गौरतलब है कि पवन कल्याण ने 2014 के आम चुनावों में आंध्र प्रदेश में बीजेपी-टीडीपी गठबंधन का समर्थन किया था. अब उनका कहना है कि वो राज्य और केंद्र सरकार पर एक राजनीतिक दबाव बनाना चाहते हैं जिससे उनके लोगों की आकांक्षाएं पूरी हो सके. "सऊदी का दोस्त भारत" के साथ सुषमा और किंग की मुलाकात सोनिया गाँधी ने क्यों भिजवाईं सदन में टाफियां राजस्थान में राजे को हटाने की मांग ने जोर पकड़ा