बालों से डैंड्रफ की समस्या को खत्म कर देतें है नीम और ऑलिव आयल

बहुत से लड़के लडकियां अपने बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं, बालों में डैंड्रफ होने का कारन बालों की सही ढंग से देखभाल ना करना या लगातार बढ़ता प्रदुषण हो सकता है. बालों में डैंड्रफ होने पर आप डार्क कलर के कपडे भी नहीं पहन पाते है क्योकि ऐसे कपड़ो पर डैंड्रफ ज़्यादा दिखाई देती है जिसके कारण कभी कभी दुसरो के सामने शर्मिंदा भी होना लड़ता है, पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

सामग्री-

कुछ सूखी नीम की पत्तियां.,चार चम्मच जैतून का तेल.

1- डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियों को लेकर धुप में रखकर सूखा ले, अब सूखी हुई पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें.

2- अब एक बाउल में नीम की पत्तियों का पाउडर ले लें, अब इसमें थोड़ा सा ऑलिव आयल डालकर अच्छे से मिला लें.

3- अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं और सूखने दें,

4- जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे शैम्पू से धोकर कंडीशनर लगाएं.

 

बालों को स्वस्थ और सुन्दर बनाता है नीम

लौंग के इस्तेमाल से बनाये अपने बालों को चमकदार

शहतूत का जूस पीने से मिल सकता है कब्ज़ की समस्या से छुटकारा

 

Related News