आयुर्वेद में नीम को चमत्कारी औषधि माना गया है. नीम कब्ज मलेरिया, पीलिया, कुष्ठ प्रदर, सिर दर्द, दांत संबंधी रोगों में फायदा पहुंचाने का काम करती है. आइये जानते है नीम के कुछ ऐसे ही फायदों के बारे में- 1-मलेरिया होने पर नीम की पत्ती को फिटकरी और पानी के साथ मिलाकर लेने से मलेरिया की बीमारी ठीक हो जाती है. 2-मसूढ़ों के खून आने तथा पायरिया की बीमारी में नीम की पत्तियों को उबाल कर ठंडा ले फिर इन पत्तियो को छान कर चबाने से आराम मिलता है. 3-दांतो के दर में नीम के फूल बहुत फायदेमंद होते है. नीम के फूल को पानी में उबाल कर गरारे करने से दांतो से सम्बंधित परेशानिया ठीक हो जाती है. 4-अगर आप पथरी की समस्या से परेशान है तो नीम की पत्तियों को पानी में पीसकर उबाल लें. इस पानी को पीने से पथरी निकल सकती है. 5-दस्त की समस्या में नीम की पत्तियों को सुखाने के बाद इसमें शक्कर मिलाकर खाये, आराम मिलेगा. नीम के पत्तों के रस में शहद और काली मिर्च के साथ मिलाकर खाने से पेट की कीड़े खत्म हो जाते है. जानिए क्या है पेट के इन्फेक्शन में रखी जाने वाली सावधानिया फंगल इन्फेक्शन में फायदेमंद है एलोवेरा जानिए कैसे करे गर्मियों में बच्चो का बचाव