फोड़े फुंसी को दूर करेगी नीम, जानिए अन्य उपाय

नीम को औषधि के रूप में भी देखा जाता है. इससे कई लाभ भी होते हैं और कई बार जब दवाओं का सर नहीं होता तो नीम ही काम आती है. नीम का पेड़ एक सदाबहार पेड़ है. ये पेड़ सभी जगह आसानी से मिल जाता है. नीम एक कड़वा पेड़ है लेकिन इसके फायदे भी बहुत से हैं. नीम एक ऐसा पेड़ है जिसकी जड़ से लेकर इसकी छाल तक औषधि के रूप में कार्य करती है. आइए जानते हैं नीम के फायदे जिनके बारे में आपको भी नहीं पता होगा. इन तरीकों से आप भी नीम का  उपयोग कर सकते हैं. 

1.अगर खाना बनाते वक्त या किसी दूसरे कारण से अपना हाथ जल जाता है तोतुरंत उस जगह पर नीम की पत्तियों को पीसकर लगाने से फफोला नहीं बनता.इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण घाव को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है. 

2. नीम एक बहुत अच्छा कंडीशनर के रूप में भी कार्य करताहै. इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से बाल धोने से रूसी और फंगस जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं. 

3. नीम खून को साफ़ करता है जिससे फोड़े फुंसियां नहीं होती है. अगर फोड़े फुंसी हो गए हो तो नीम की छाल को पीस कर उन फुंसियों पर लगाने से जल्दी ठीक होते हैं. 

4. दांतो के लिए नीम की दातुन बहुत ही किफायती है. ये दांतों को और मसूड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनता है. 

5. नीम के तेल का दिया जलाने से मच्छर भाग जाते है जिससे मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.

घुटनों के दर्द के लिए कारगर हैं ये उपाय

इस फेसपैक से दूर होगी चेहरे की तीन बड़ी परेशानी

इस तरह से आपकी आँखें बनेंगे आकर्षक

Related News