करोड़ो के घोटाले करने वाले हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने बेची नकली रिंग

टोरंटो: भारत में चर्चाओं में रहने वाले नीरव मोदी की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रूपए के घोटाले से हाईलाईट हुए नीरव मोदी ने हाल में एक ओर ऐसा काम किया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जी हां नीरव ने कनाडा के एक नागरिक को दो डायमंड रिंग बेची थी जो नकली पाई गई और इससे उस इंसान की सगाई भी टूट गई है। जानकारी के अनुसार साउथ चाइना मॉर्निंग अखबार ने ये बात कही है कि नीरव मोदी ने जिस नागरिक को दो डायमंड रिंग बेचींं है उनकी कीमत करीब 2 लाख डॉलर यानि  1.47 करोड़ रुपये है। 

भूकंप के बाद फिर तेज़ झटकों से हिला हैती, कई लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि नीरव मोदी ने जिस शक्स को अंगुठी बेची थी वह उससे पहले भी मिल चुका है और दोनों के बीच दोस्ती की तरह संबंध हैं और वह अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई करने वाला था जब उसकी गर्लफ्रेंड को ये बात पता चली तो उसने तुरंत ही सगाई तोड़ दी। वहीं अखबार के मुताबिक जिस नागरिक को ठगी का शिकार होना पड़ा उसका नाम पॉल अल्फोंसो है और नीरव मोदी ने उससे साल 2012 में मुलाकात की थी। 

अमेरिका : ऐसे भिड़ी दो कारे कि 20 लोगों को गवानी पड़ी जान

गौरतलब है कि नीरव मोदी पहले ही अन्य मामलों में लिप्त है और अब इस तरह के मामले में भी वे घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं अल्फोंसो ने कैलिफोर्निया की एक अदालत में नीरव मोदी के खिलाफ मामला दर्द कराया है। उसने 30.66 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भी दावा किया है, जिसकी सुनवाई जनवरी 2019 में होगी। 

खबरें और भी 

चीन ने कबूला, उसके कब्जे में ही है इंटरपोल प्रमुख, घूसखोरी को लेकर हो रही है जाँच

 दुनिया के रंगीन शहरों में बिताएं अपनी छुट्टियां

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

Related News