नीरव मोदी भाजपा की वित्तीय समृद्धि का काम करता था- सामना

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में शिवसेना ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, कि नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बना देना चाहिए. शिवसेना ने शनिवार को कहा कि 'भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके.' साथ ही घोटाले को लेकर शिवसेना ने कहा कि 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि नीरव मोदी अपने परिवार के साथ पिछले महीने देश से फरार हो चुका है.'

शिवसेना ने शनिवार को पार्टी के मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना में छपे संपादकीय में कहा, 'हालांकि, हाल ही में यह सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस में तस्वीरें खिंचवाते नजर आया था.' इसमें कहा गया कि नीरव भाजपा समर्थक माना जाता है और चुनावों के दौरान वह पार्टी के लिए धन भी इकट्ठा करता था. शिवसेना ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'हम यह नहीं कह रहे हैं कि उसने पीएनबी बैंक को भाजपा नेताओं के आशीर्वाद से लूटा या फिर इसका हिस्सा भी पार्टी के खजाने में गया. लेकिन, नीरव हमेशा भाजपा की वित्तीय समृद्धि के लिए काम करता था. उसने भाजपा को चुनाव जीतने में भारी भरकम रकम के साथ मदद की थी.'

शिवसेना ने कहा, यह पैसा राष्ट्रीय खजाने का था, जिसे उसने स्पष्ट रूप से लूट लिया. अब इस घोटाले से उजागर होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रसिद्ध नारा 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' खोखला वादा था. शिवसेना ने कहा, 'हम यह जानना चाहते हैं कि दावोस में प्रधानमंत्री से मिलने वाले उद्योगपतियों के समूह के साथ जुड़ने में वह कैसे कामयाब रहा, जब पीएनबी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी? क्या उसका आधार कार्ड बैंक खातों से जुड़ा था? इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए.'

शिवसेना नेता हत्याकांड के इकलौते गवाह ने की आत्महत्या

सहयोगियों के गिले- शिकवे दूर करने में जुटी भाजपा

 

Related News