वास्तु के अनुसार हमारे आस पास हर समय ऊर्जा का प्रवाह होता है अगर हमारे द्वारा कुछ गलती हो जाती है तो यह ऊर्जा अपना असर दिखाना शुरू कर देती है या यूँ कहे की यह हमारे कर्म के अनुसार इन ऊर्जा का हम पर प्रभाव पड़ता है या फिर हमारे आस पास के वातावरण के अनुसार इन ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है इसी प्रकार से यह ऊर्जा हमारे घर में प्रभाव डालती है क्या आपको पता है की हमारे घर में बाथरूम में रखी बाल्टी से भी शुभ अशुभ होता है आज हम आपको बाथरूम में रखी बाल्टी से शुभ अशुभ के बारे में बताएँगे- वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमारा परिवार दक्षिण-पश्चिम दिशा से जुड़ा हुआ है इस दिशा में परिवार की तस्वीरे लगाने से पारिवारिक संबंधो में मिठास आती है तथा कोई बाहरी शक्ति अगर इन परिवार के बीच लड़ाई झगड़े करवाती है तो उस शक्ति का असर इन परिवार पर नहीं पड़ता. वास्तु शास्त्र के मुताबिक वास्तु में नीले रंग का बहुत महत्व है इसलिए अपने घर की बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखें. वास्तु के मुताबिक बाथरूम में खाली बाल्टी होना अर्थात घर में किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है, बाथरूम में भी दोष होता है इसलिए कभी भी बाथरूम को गन्दी न रखें, और बाथरूम में और बाथरूम के सामने कभी भी आइना नहीं रखना चाहिए नकारात्मक ऊर्जा आती है अपशकुन हो सकता है. बाथरूम घर के मुख्य दरवाज़े पर नहीं होना चाहिए इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रावाह रुक जाता है धन लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती. एक दीपक जो करेगा आपकी सारी परेशानियों को ख़त्म नाखून के द्वारा शादी में आने वाली बाधाओं को ऐसे रोकें माता लक्ष्मी का आगमन होता है घर की देहरी से इसलिए रखे ये विशेष ध्यान इन सब चीजों से आती है पैसो की तंगी