कलाकारों को फिल्मों में तभी गुनगुनाना चाहिए जब वे उनके साथ न्याय कर सकें....

बॉलीवुड की सुमधुर गायिकाओ में शुमार सिंगर नेहा भसीन जो की अपनी दिलकश आवाज के चलते तो लोगो के दिलो पर अपनी जगह बना ही चुकी है. अब एक बार फिर से नेहा अपने एक बयान के चलते आजकल सुर्खियों में है. अपने इस बयान में बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन का मानना है कि अभिनेताओं को फिल्मों में गीत तभी गाने चाहिए जब वे उनके साथ न्याय कर सकें.

वैसे भी आजकल फिल्मो में अभिनेताओ व अभिनेत्रियों की सिंगिंग आम बात हो गई है. नेहा ने कहा कि, फराहन अख्तर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना जैसे कई सितारें फिल्मों में गीत गा चुके हैं.

साथ ही साथ नेहा ने आगे कहा कि, ‘‘मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर एक अभिनेता के रूप में आप अपने आपको गायक से बेहतर गीत गाने के लिए प्रशिक्षत कर सकते हैं तो जरूर गाएं लेकिन अगर आप एेसा नहीं कर सकते तो आपको नहीं गाना चाहिए।’’ ‘जग घूमेया’ की गायिका का मानना है कि गायन एक पवित्र कला है.

'दंगल' ने 'सुल्तान' पर कर दी चढ़ाई...

मैं आमिर के पैर छूना चाहता हूँ.....   

 

Related News