क्यों हटा रही है नेपाली सरकार भारत में तैनात राजदूत को

नई दिल्ली : नेपाल सरकार ने दिल्ली में तैनात अपने राजदूत दीप कुमार उपाध्याय को वापस आने का आदेश दिया है, इसलके बावजूद वो अब तक दिल्ली में जमे हुए है। उपाध्याय ने इस बात से इंकार किया है कि उन्होने भारत के साथ मिलकर नेपाल में के पी ओली की सरकार को गिराने की साजिश रची है।

नेपाली दूतावास का कहना है कि राजदूत को वापस बुलाए जाने को लेकर हमें किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। इसलिए वो अपनी मौजूदा स्थिति में बने हुए है। नेपाल सरकार की ओर से उपाध्याय को वापस बुलाने के लिए आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन नेपाली वेदश मंत्रालय के अधिकरारियों के हवाले से यह जरुर ज्ञात हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि ओली सरकार को लगभग गिरा देने वाले सत्ता संघर्ष में उपाध्याय की कथित भूमिका के कारण उन्हें बुलाया जा रहा है। दरअसल उपाध्याय और काठमांडू में तैनात भारतीय राजदूत रंजीत राय हाल ही में तराई क्षेत्र के दौरे पर गए थे और उपाध्याय का ओली सरकार के प्रति असहयोग वाला व्यवहार इसका कारण हो सकता है।

Related News