पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना से धोखाधड़ी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां भतीजे ने अपने वृद्ध ताऊ का उपचार कराने अपने साथ ले गया तथा धोखे उनकी छह बीघा जमीन अपने नाम करा ली। मामला सामने आने के पश्चात् वृद्ध को न्याय के लिए दर-दर भटना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 50 किलोमीटर दूर अजयगढ़ के ग्राम पाठा निवासी 90 वर्षीय वृद्ध बदन सिंह यादव अपनी दो बेटियों एवं एक बेटे के साथ SDM अजयगढ़ के यहां फरियाद लेकर पहुंचे। उन्होंने अपने सगे भतीजे पर धोखे से जमीन हड़ने का आरोप लगाया। मामले के सामने आने के पश्चात् SDM ने तहकीकात के आदेश दिए। पीड़ित वृद्ध का कहना है कि वह बीमार हैं, उपचार कराने के बहाने भतीजा खड़क सिंह उन्हें पन्ना से ले गया। जहां उसने जूस में नशीली दवाई मिलाकर उन्हें पिला दी। फिर कहा कि डॉक्टर उपचार नहीं कर रहे है। पहले इस फार्म पर अंगूठा लगाओ। ऐसे पूरी 6 बीघा जमीन धोखे से उसने अपने नाम कर ली। आरोप है कि भतीजे ने उसकी बिना खबर के रजिस्ट्रार कार्यालय में उससे अंगूठा लगवाए तथा रजिस्टर के सामने उससे हां-हां कहलवाता रहा और वृद्ध की पूरी 6 बीघा जमीन धोखे से अपने नाम करा ली। बाद में वृद्ध और उसके घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो वृद्ध समेत उसका पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। धोखाधड़ी कर जमीन का विक्रय पत्र लिखवाने की शिकायत SDM अजयगढ़ के यहां की गई है, वहीं SDM ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात की बात कही है। 'धार्मिक मुद्दों पर लोगों को भटका रही भाजपा, INDIA गठबंधन बनाएगा सरकार..', मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा '1 जून को रिकॉर्ड बनाएं वाराणसी के वोटर..', अंतिम चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी की अपील विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी का रिट्रीट, 33 साल पुरानी तस्वीर वायरल