पद के दंभ में चूर नेताओं ने को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने फिर एक बार जमीनी हकीकत और अपनी सादगी से सबक दिया है. उनका एक कार्य प्रेरणा बन गया है और इस घटना का वीडियो दुनिया भर में वायरल हो गया है. हुआ कुछ यु कि पार्लियामेंट में गेट से निकलते वक्त रट के हाथ से कप गिर गया था और फर्श पर कॉफी फैल गई. इस पर उन्होंने किसी सफाई कर्मचारी को आवाज देने या रौब झाड़ने की बजाय फौरन खुद कप को उठाया और सफाई करने के लिए आई महिला से पोंछा ले कर खुद सफाई करने लगे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रट ने पूरी कॉफी को साफ किया. साथ ही कपड़े से गेट पर लगे छींटों को भी पोंछ दिया. सफाई कर्मचारी वहां खड़े थे और तालियां बजाकर प्रधानमंत्री के इस काम पर उन्हें दिल से सलाम कर रहे थे. मार्क रट का सफाई करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों इस काम की तारीफ करते नहीं थक रहे है. पाकिस्तान के जानेमाने पत्रकार हामिद मीर ने उनका वीडियो टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी कभार प्रधानमंत्री सफाई कर्मचारी का काम भी कर सकते हैं लेकिन हमारी तरफ ऐसा नहीं होता. केवल नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ही सफाईकर्मी के रूप में काम कर सकते हैं. मैं उनकी विनम्रता का कायल हूं और इसलिए वह डच लोगों में लोकप्रिय हैं.' Our prime minister had a meeting with our king so he biked over and parked in front of the palace.