रिलेशनशिप में ये चीज़ें करने से बेवजह की तकलीफे और दुःख ही होता है

कई बार हम किसी रिश्तें में जाते है, तब ऐसा भी होता है कि हम उसके लिए ऐसी भी कुछ चीजे करने के लिए तैयार हो जाते है जो हमे नहीं करनी चाहिए. प्यार ऐसा रिश्ता है जिसे बनाने के लिए दो लोगों की पसंद का होना और चलाने के लिए उन आपसी समझ होना जरूरी है.

किसी के लिए कुछ करना यानी आप पार्टनर को खुश रखना चाहते है या फिर डरते है कि कही वह आपको छोड़ के न चले जाए. आपके पार्टनर ने आपको आपकी कमियों और खूबियों के साथ पसंद किया है. ऐसे में उनकी पसंद-नापसंद को तरजीह दे मगर उनके अनुसार खुद को न बदले. पार्टनर के आने से अपने दोस्त और परिवार की बलि न चढ़ाए.

हर एक की सोच अलग होती है, मगर अपनी सोच और सिद्धांतो को न छोड़े. अपनी अंतरात्मा की आवाज को कभी नजरअंदाज न करे. अपनी पार्टनर को पाने के लिए उसकी हां में हां पूरी तरह न मिलाए. रिश्तें में कभी अपने आत्मसम्मान को कभी दरकिनार न करे. कभी भी पूरी तरह से पैसे के लिए अपने पार्टनर पर आत्मनिर्भर न हो. 

ये भी पढ़े 

ये है पुरुषों द्वारा शादी करने के लिए दिए जाने वाले रेड सिग्नल

शादी के तुरंत बाद ससुराल वालों से ये बातें कभी न करे

महिला बॉस से जुड़ी ये 'दिलचस्प बातें' आप बिलकुल नहीं जानते होंगे

 

Related News