कभी नहीं भरता इस मंदिर का घड़ा

भारत भूमि को शुरू से ही चमत्कारों के लिए जाना जाता है ऐसे में आज हम आपको एक मन्दिर के बारे में बताने जा रहे है जहां पर भक्तो की भीड़ लगी रहती है, यह मंदिर अपने चमत्कार के लिए काफी फेमस है। यह मंदिर देवी शीतल माता का है। यहां आकर कोई भी अपनी आँखों से चमत्कार होते हुए देख सकता है। इस मंदिर में एक आधा फ़ीट गहरा और लगभग इतना ही चौड़ा एक घड़ा है और इस घड़े की खासियत यह है कि इसमें आप कितना भी पानी डाले यह घड़ा कभी भी भरता नहीं है।

जी, माता शीतला का यह चमत्कारी मंदिर राजस्थान के पाली जिले में है। मंदिर का यह घड़ा साल में बस दो बार ही निकाला जाता है। इसमें आप कितना भी पानी डाल ले लेकिन यह कभी नहीं भरेगा। इस घड़े के बारे में हर कोई जानकर हैरान है, लेकिन कोई नहीं जानता की ऐसा क्यों होता है। यह घड़ा 800 साल पुराना है। और अब तक इसमें करीब 50 लाख लीटर से भी ज्यादा पानी को भरा जा चुका है, पर परिणाम वहीँ है की यह नहीं भरा।

चीन की नयी दुल्हन ने सरे आम कहा-कोई भी छेड़ सकते है मुझे

मोबाइल से चलने वाली पहली बाइक लांच

Related News