भारत में सर्वाधिक माइलेज वाली प्लेटिना अब नए रूप में आ चुकी है दरअसल Bajaj ऑटो ने अपनी नई 110cc Bajaj प्लेटिना को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 49,197 रुपये रखी है। नई Bajaj प्लेटिना 110 के साथ पुणे-आधारित टू-व्हीलर निर्माता कंपनी 110cc कम्यूटर सेगमेंट में नई प्रतिस्पर्धा खड़ी कर रही है और यह बाइक हीरो पैशन प्रो 110, होंडा CD 110 ड्रीम DX और TVS रेडिअन को कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दे नई Bajaj प्लेटिना में कई ख़ास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे दूसरी बाइकों से अलग करने के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड फिटमेंट, डुअल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग और नाइट्रॉक्स एब्जॉर्बर्स और स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स दिए हैं। तीन कलर कॉम्बिनेशन में उतारा जानकारी के अनुसार नई Bajaj प्लेटिना 110 ES में नए ग्राफिक्स और डेकल्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप, जो कि हैंडलैंप के ऊपर पॉजिशन है। इसके अलावा ब्लैक एलॉय व्हील्स, ब्लैक ग्रेब रेल और ब्लैक मिरर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर कॉम्बिनेशन - ईबॉनी ब्लैक के साथ ग्रे डेकल्स, ईबॉनी ब्लैक के साथ ब्लू डेकल्स और कॉकटेल वाइन रेड में उतारा है। CBS भी है मौजूद आपको बता दें नई Bajaj प्लेटिना 110 में 115cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर दिया गया है जो 7000 rpm पर 8.4bhp की पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इसके इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के तौर पर 135mm टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में 110mm स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग के साथ नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में 130mm ड्रम यूनिट और रियर में 110 mm ड्रम यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि दोनों पहियों पर ब्रेकिंग फोर्स सप्लाई करता है। गूगल सर्च टॉप बाइक 2018 : युवाओं के क्रेज ने इन चमचमाती बाइक्स को दिलाया ख़ास मुकाम जावा : हिंदुस्तान के इस शहर में खुला पहला शोरूम, बुकिंग हुई तेज दिल्ली में अब स्मार्ट साइकिल ही नहीं स्मार्ट ई - स्कूटर भी चलेंगे