आयशर के नए CNG ऑप्शन ट्रक

ट्रक और बस निर्माता कंपनी वोल्वो आयशर (VE) कमर्शियल व्हीकल्स ने भारतीय बाजार में अपने आयशर प्रो 1000 सीरीज के नए वेरिएंट्स CNG ऑप्शन के साथ बे पर्दा किये है. ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए CNG कैटेगरी में नए प्रोडक्ट्स उतार रही ये कंपनी इससे लेकर बेहद उत्साहित है.

पड़े पूरी जानकारी -

-आयशर  ने CNG वेरिएंट के साथ आयरशर प्रो 1049 को पेश किया -यह लाइट और मीडियम रेंज प्रोडक्ट है -दूसरा CNG वेरिएंट आयशर प्रो 1059 को भी लॉन्च किया गया  -यह  5 टन के लाइट कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में मौजूद है  - कंपनी ने यह ट्रक दिल्ली NCR क्षेत्र के लिए पेश किए हैं -उत्तरी बेल्ट में सरकार द्वारा बनाए गए 'स्वच्छ ईंधन गलियारे' के अनुरूप सही है  -ब्रैंड न्यू CNG रेंज के इन ट्रक्स में फ्यूल एफिशियंट E483 4 सिलेंडर 2 V CNG इंजन के साथ ऑयल ड्रेन इंटरवल दिया गया है  -मैंटेनेंस और सर्विस आसानी से उपलब्ध कंपनी के मुताबिक आयशर प्रो 1049 पिछले दो वर्षों से सफलतापूर्वक सड़कों पर दौड़ रहा है -सब कॉम्पैक्ट 5T सेगमेंट में आयशर प्रो 1049 लॉन्ग कार्गो बॉडी (10ft) और ज्यादा पेलोड (2.5T) के साथ है  -पिकअप व्हीकल और ट्रक दोनों तरीकों में इस्तेमाल किया जा सकता है -इसमें 170 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है  -आयशर प्रो 1059 CNG वर्जन में 12 फीट और 14 फीट कार्गो बॉडी लंबाई है - प्रो 1049 और प्रो 1059 CNG व्हीकल्स को सुविधाजनक और सहज लोडिंग और अनलोडिंग इसकी खासियत है. 

 

वीडियो: देखें..आखिर कैसे इतने बड़े झोल में फंस गए ऑडी के सीईओ

पहले भी गड़बड़ी की वजह से सुर्ख़ियों में रही है फॉक्सवैगन

वीडियो: एक चार्ज में 100 किमी घुमाएगी ये शानदार स्कूटर

 

Related News