हौंडा नवी को लेकर कंपनी का नया खुलासा

हौंडा ने उस बात को महज अफवाह करार दिया है जिसमे यह कहा गया था कि कमजोर बिक्री के चलते कंपनी हौंडा नवी को बंद करने जा रही हैकंपनी ने कहा यह महज एक अफवाह है और फिलहाल कंपनी का नवी को बंद करने का कोई विचार नहीं है. उल्टा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नवी को अपग्रेड करने की तैयारी में है. कंपनी सूत्रों ने बताया नवी बिक्री पर बहुत अच्छी है और इस बंद नहीं किया जायेगा. मॉडल का उत्पादन धीमा हो गया है, लेकिन यह एक अस्थायी प्रक्रिया है. होंडा नवी खरीदारी के लिए बहुत अधिक उपलब्ध है, जिसके लिए डीलरशिप बुकिंग के लिए स्वीकार कर रही है. होंडा नवी की डिजायन को लेकर भी काम कर रही है और उम्मीद है. इसके लुक्स में आपको आने वाले समय में नयापन देखने को मिले. बदलाव पर गौर करे तो - -नया मॉडल के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किये जायेंगे नवी में मौजूदा 110CC का इंजन ही मिलेगा, यह इंजन 8ps की पावर और 8.96Nm का टॉर्क देता है -होंडा इसी इंजन को अपने दूसरे मॉडल में भी यूज़ करती है -नवी से मुकाबला करने वाली फिलहाल कोई और बाइक मौजूद नहीं है -यह अपने आप में ही एक अलग सेगमेंट है  -इसमें बाइक और स्कूटर दोनों कि राइड का मजा है.  -नवी की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 41,849 रुपये है और इसमें सिर्फ एक ही मॉडल है.

जल्द लांच होगा होंडा मंकी का नया अवतार

फोल्ड होने वाला स्कूटर हुआ लांच, जानिए कीमत

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर होगा मई में लांच

 

Related News