अब आसानी से महिलाएं बता सकेगी अपनी सबसे बड़ी समस्या, पीरियड्स पर भी आई Emoji

अभी तक महिलाओं को सोशल मीडिया पर अपने पीरियड्स के बारे में बताने के लिए जिन इमोजी का इस्तेमाल करना होता था,वेनिश्चित तौर पर उतनी सटीक नहीं होती थी. लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए नई हुए सटीक इमोजी आ चुकी है. जो बखूबी उनकी समस्या को सामने वाले व्यक्ति को समझा सकती है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इमोजी 12.0 अपडेट फाइनल हो चुकी है जिसका मतलब है कि आपको अब डिजिटल बातचीत यानी चैट के लिए कई सारी नई इमोजीस मिलेगी. 59 बिल्कुल नई इमोजीस को इसमें शामिल किया गया है. इसके साथ ही अलग-अलग जेंडर और स्किन टोन की इमोजीस मिलाकर कुल 171 और इमोजीस आ रही है. अतः इसका मतलब यहहै कि कुल मिलाकर 230 नई इमोजीस आ रही है. 

जानिए इसके पीछे किसका हाथ है....

वोग पत्रिका ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा था कि "55 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पीरियड इमोजी की मांग की है. अतः यहां पर महिला अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था ग्लोबल गर्ल्स राइट्स चैरिटी प्लान इंटरनेशनल यूके ने इस मांग का नेतृत्व किया है. इस संस्था के मांग को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए पीरियड्स पर नई इमोजी उपलब्ध कराई गई है. 

Twitter ने दिया करारा झटका, संसदीय समिति के समन पर भारत आने से इनकार

अब शाओमी ने घटाई Redmi 6A की कीमत, महज 6 हजार रु में खरीदें...

Hike निभाएगा प्रेमी जोड़ों का साथ, लॉन्च किया Valentine Stickers

आ गई खबर, MWC 2019 में पेश होगा दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला फ़ोन

Related News