फरवरी में आ रही हैं न्यू जनरेशन स्विफ्ट

जालंधर- लम्बे समय से लगाई जा रहे अटकलों पर लगता हैं विराम लगने वाला हैं. मारुति सुज़ुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट कार से संबधित एक नई खबर बाजार में आ रही हैं. दरससल इस कार की तस्वारे लीक हो गई हैं और इन तस्वीरों में कार के कई फीचर्स पर से पर्दा उठ गया हैं . कंपनी ने तीसरी जनरेशन स्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का डीजल इंजन दिया है.

अंदाजा ये भी लगाया जा रहा की मारुति नई स्विफ्ट में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजैट पेट्रोल इंजन भी दे सकती है. और इन सभी इंजन्स ऑप्शन्स को 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस करेगी. जिस कार के प्रोडक्शन मॉडल को देखा गया है वो कंपनी की तीसरी जनरेशन स्विफ्ट है और नैक्सा के उत्पादों के जैसे कंपनी ने इस कार पर मारुति सुज़ुकी का बैज नहीं लगाया है.

लीक हुई फोटो में कार के अलॉय व्हील्स और एलईडी डीआरएल से लैस प्रोजैक्टर हैडलैंप दिखाई दिए हैं. इसके अलावा मारुति सुज़ुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को बिल्कुल नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया है. जिसमें फिपहाल बिक रही स्विफ्ट से ये कार हल्की भी है और लुक में शानदार भी है. बहरहाल कार अभी खबरों में हैं और इसके चाहने वालो का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने को हैं.

केटीएम ड्यूक 390 अब नए कलर में

मर्सेडीज़ की नई पेशकश में लग्जरी और रफ एंड टफ एक साथ

डैटसन इंडिया की रेडी-गो 1.0 की बुकिंग शुरू

 

 

Related News