होंडा कंपनी ने लॉन्च की न्यू हौंडा सिटी कार

होंडा कंपनी ने अपनी नई कार और होंडा की पहली कार होंडा सीटी को वेलेंटाइन डे के दिन यानि 14 फरवरी को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। होंडा की यह नई कार प्रीमियम सेडान सेगमेंट की भारत में सबसे महत्वपूर्ण कार मानी जा रही है इस कार को पिछले छह महीने मे सियाज से कड़ी टक्कर मिल रही है। बताया जा रहा है कि न्यू सिटी 2017 की शुरुआती कीमत हौंडा ने 8 लाख 50 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली से की है। यह कार  डीजल व पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी और साथ ही ऑटोमेटिक वेरिएंट सिर्फ पेट्रोल इंजिन में ही उपलब्ध करायी जायेगी। 

पेट्रोल मैनुअल में यह कार एस, एसवी, वी, वीएक्स में उपलब्ध है लेकिन पेट्रोल ऑटोमेटिक में यह वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध करायी जायेगी। डीजल में तीन वेरिएंट एसवी, वी व वीएक्स वेरिएंट दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि नई सिटी के आने से अब सियाज को कड़ी टक्कर मिलने की आशंका जताई जा रही हैं। 

यह तो कार फिचर की जानकारी थी अब हम इस कार की कीमत के बारे में भी आपको रुबरु करा दे- 

-पेट्रोल मैनुयल कार की कीमत 849990 लाख से लेकर 1164990 लाख तक हैं।  -पेट्रोल ऑटोमेटिक कार की कीमत- वी- 1153990, वीएक्स – 1284990, और जेडक्स- 1352990 हैं।  डीजल मैनुयल कार की कीमत-  एसवी कार- 1075990, वी- 1155990, और वीएकस- 1286990 कीमत निर्धारित की गई है। 

 

होंडा की नई एक्टिवा 125 लॉन्च

होंडा ने दिखाई कार की अपग्रेडेड वर्जन की पहली झलक

 

Related News