भारत में कार्बन कंपनी के द्वारा ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टफोन को A41 Power 4G स्मार्टफोन कहते है. जिसमे यूजर को बेहतर कलर वेरिएंट के चुनाव की आजादी 4,099 रूपये अदा करने पर मिल पायेगा. कंपनी के इस स्मार्टफोन में वैसे तो कीमत के हिसाब से खूबियां बढ़िया ही दी है. इसमें शामिल है. यूजर के लिए A41 Power 4G में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले, 800x480 पिक्सल के अलावा 2.5 क्वर्ड गिलास की कोटिंग के साथ आता है. परफॉरमेंस के चलते 1.3 क्लॉक स्पीड वाले गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के अलावा 1 जीबी मल्टीटॉस्किंग के लिए 1 जीबी रैम है. कैमरा सेटअप के चलते रियर पर 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है. मीडिया स्टोरेज के लिए 8 जीबी इनबिल्ट दिया है. यूजर उसे 32 जीबी तक बड़ा सकता है. एंड्राइड 7.1 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. स्मार्टफोन में पॉवर सप्लाई के लिए 23,000 एमएएच की बैटरी दी है. karbonn A41 Power 4G में 4G वीओएलटीई सपोर्ट व अन्य कनेक्टिविटी फीचर जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई दिए है. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. कार्बन ने Aura Series में जोड़ा कम बजट का एक नया स्मार्टफोन न्यू Karbonn Aura note play में आपकी सोच से कही ज्यादा, कीमत 7,590 रूपये कार्बन का Aura Note Play स्मार्टफोन 6-इंच की डिस्प्ले के साथ हुआ लांच बड़ी स्क्रीन और ज्यादा बैटरी लेकिन कम बजट का स्मार्टफोन है यह कार्बन का....