भारत में लॉन्च हुई नई Lamborghini Sterrato कार

Lamborghini ने इंडिया में अपनी Huracan Sterrato ऑफ-रोड-रेडी कार पेश कर दी गई है. कंपनी इस कार के केवल 1,499 यूनिट्स बनाने वाली है. इंडिया में इस कार की डिलीवरी 2023 की तीसरी तिमाही में शुरू कर पाएंगे. इस कार में 5.2-L NA V10 इंजन भी दिया जा रहा है, जो 610hp की मैक्सिमम पावर और 560Nm का पीक टार्क जरनेट करने की क्षमता वाला होगा. जिसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स इंजन के साथ जोड़ा जाने वाला है.

लेम्बोर्गिनी कीमत: Lamborghini ने इंडिया में इस कार की कीमत 4.61 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. कंपनी इस कार के लिमिटेड यूनिट्स बनाने के साथ ही अगले वर्ष की तीसरी तिमाही से इसकी डिलीवरी भी करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में इस कार को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. ये लेम्बोर्गिनी की पहली ऐसी स्पोर्ट्स कार है, जो उबड-खाबड सतहों पर भी बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के हिसाब से डिजाइन की जा चुकी है.

लेम्बोर्गिनी इंजन: Huracan Sterato के पावरट्रेन के बारें में बात की जाए तो, इस कार में 5.2-L NA V10 इंजन दिया जा रहा है. जो 610hp और 560Nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा. साथ ही इसे 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल वाला ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ, इस कार में रियर मैकेनिकल सेल्फ-लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया जाने वाला है.

लेम्बोर्गिनी स्पीड: लेम्बोर्गिनी का अपनी इस कार के लिए दावा है कि, स्टेराटो कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने की क्षमता भी रख रही है. वहीं इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 260 kmph की होने वाली है. इस कार में रैली, स्ट्राडा और स्पोर्ट्स जैसे तीन मोड्स भी प्रदान किए जाने वाले है.

लेम्बोर्गिनी व्हील्स: नयी स्पोर्ट्स कार में 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ Bridgestone Dueler AT002 टायर्स भी दिए जाने वाले है. कार के साथ आने वाले ये टायर्स रोड-रेडी और ऑफ-रोड-रेडी दोनों का काम कर रहा है. फ्रंट टायर्स 235/40-R19 साइज के और रियर टायर्स 285/40-R19 साइज के रन-फ्लैट तकनीक के साथ दिए जा रहे है. इस कार का मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर, लैंड रोवर डिफेंडर और पोर्श 911 जैसी कारों से होने वाला है.

धूप देखिये और निकल पड़िये, नहीं पड़ेगी आपको पेट्रोल की जरुरत

इस तरह रखें आप भी अपनी बाइक का ध्यान, फिर देखिये उसका कमाल

कार लेने जा रहे है तो थोड़ा कर लें इंतजार, जल्द ही लॉन्च होने जा रही ये कार

Related News