शराब को लेकर बने नए कानून को मिली मंजूरी

उत्तरप्रदेश: राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेश सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है जिसमे जहरीली शराब से मौत पर आजीवन कारावास और मृत्यु दंड के सजा है. राज्यपाल द्वारा 'उत्तर प्रदेश आबकारी (संशोधन) अध्यादेश-2017' को मंजूरी दिए जाने के बाद प्रदेश का आबकारी कानून और ज्यादा सख्त हो गया है.

यह अध्यादेश अवैध जहरीली शराब के सेवन से होने वाले लोगो की मौत की घटनाओं से संबंधित है. मौजूदा समय में राज्य विधान मण्डल सत्र नहीं होने के कारण एवं विषय की तात्कालिकता को देखते हुए राज्यपाल ने कैबिनेट के प्रस्ताव स्वीकृति दी है. इस अध्यादेश को मंजूरी देने से पहले इसका बाकायदा कानूनी परीक्षण किया और उसके बाद अपनी स्वीकृति की मुहर लगाई.

बता दे कि यह नया संशोधन आबकारी अध्यादेश लागू होने से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम-1910 में संशोधन कर कुछ धाराओं के प्रावधानों को पूर्व की अपेक्षा अधिक कठोर किया गया है, अधिनियम में नई धारा 60-क जुड़ने से अवैध शराब बेचने या उपभोग के लिए उपलब्ध करवाने से मृत्यु होने एवं स्थायी अपंगता होने पर आजीवन कारावास या 10 लाख रुपये का आर्थिक दण्ड या दोनों या मृत्यु दण्ड देने का प्रावधान किया गया है.   

भगवान भोलेनाथ के प्रकोप से बचना है तो ये अपराध कभी न करें

मन्ना सिंह हत्याकांड: विधायक मुख्तार अंसारी दोषमुक्त करार

आरटीआई कार्यकर्ता को मारकर जंगल में फेंका

 

Related News