Lg G6 स्मार्टफोन के साथ अपना नया और लेटेस्ट ड्यूल कैमरा वाला स्मार्टफोन लांच कर दिया है. वैसे लग का यह स्मार्टफोन पिछले सप्ताह काफी चर्चा में रहा अपने फीचर्स के लिए. सुनने में ऐसा भी आ रहा है कि इस स्मार्टफोन को पहला ड्यूल रियर कमरे वाला स्मार्टफोन भी बताया जा रहा है. Lg G6 नाम के इस स्मार्टफोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Lg G6 स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा. कंपनी की माने तो यह इवेंट सोमवार को सुभह 11.30 बजे शुरू होगा. इवेंट में " सी मोरे , होल्ड लैस" टैग लाइन का जिक्र किया जा रहा है. वैसे हालही में आयोजित MWC 2017 मोबाइल समरोह में इस स्मार्टफोन को लांच किया गया था. Lg G6 में कंपनी ने " काम बनावटी और जयदा समझदार " वाली रणनीति को अपनाया गया. मुंबई में स्थित महेश टेलीकॉम ने इस स्मार्टफोन की कीमत का दवा किया था कि Lg G6 स्मार्टफोन कि बिक्री 51,990 रुपये रखी गयी है और इस स्मार्टफोन को 23 अप्रैल को लांच किया जायेगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. LG G6 भारत में लॉन्च साउथ कोरियन कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन LG G6 , जानिए फीचर्स LG G6 की कीमत पर अलग अलग दावे ! LG G6 होगा सोमवार को भारत में लांच ! LG G6 की प्री बुकिंग भारत में चालू है !