'2017 मारुती सुजुकी सेलेरिओ' इस साल के अंत तक होगी भारत में लॉन्च

वैसे तो भारत में मारुती सुजुकी की सेलेरिओ एक सफल कार है. लेकिन खबर है कि कम्पनी इस साल के अंत तक मारुती सुजुकी सेलेरिओ के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा कि कार के एक्सटीरियर प्रोफाइल और केबिन में छोटे-मोटे बदलाव किये जा सकते है.

हालाँकि अभी तक ये पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है कि 2017 मारुती सुजुकी सेलेरिओ में कम्पनी कौन कौन से बदलाव करने वाली है. लेकिन ये तय माना जा रहा है कि कम्पनी इस कार को ड्यूल एयर बेग और एबीएस से लैस करेगी. कार के इंजन में भी किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है.

इस कार में 1 .0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 91 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है . कार के साथ एएमटी का भी ऑप्शन दिया गया है. कार का मुकाबला रेनो क्विड और हुंडई ग्रैंड आई 10 जैसी कारों से होगा. फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

'मारुती सुजुकी बलेनो' बनी अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कार

मारुती की नई डिजायर की बुकिंग '51 हजार' के पार पहुंची

अपनी लॉन्चिंग के 20 महीनों में ही इस कार ने छुआ 2 लाख का आंकड़ा

 

Related News