यह डिवाइस बचाएगा आपको सेलफोन रेडीएशन से

हम सब जानते है कि किसी भी स्मार्टफोन या साधारण फोन का इस्तेमाल करने पर हानिकारक रेडीएशन उत्सर्जित होती है. जो हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होती है. किन्तु अब आपको सेलफोन रेडीएशन से घबराने की जरूरत नही है. क्योकि हाल ही में एक ऐसा डिवाइस सामने आया है जो आपको सेलफोन रेडीएशन से बचाएगा. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मटीरियल तैयार किया है जो मोबाइल में से आने वाली इलैक्ट्रोमैगनेटिक वेव्ज को ब्लाॅक कर सकता है.

कोरिया इंस्टीच्यूट आॅफ विज्ञान के गूह जुंग -माप के साथ ड्रैकसल यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने मिलकर MXene का प्रयोग करते हुए ऐसे मटीरियल का निर्माण किया है. MXene टाइटेनियम और कार्बन के इनआरगैनिक कम्पाऊंडज से बना 2-डैएमैंशनल मटेरियल है जिसमें लीगल लेयर की चौड़ाई 1 नैनोमीटर है. 

मिली जानकारी में पता चला है कि यह एक ऐसा मटेरियल है जो कम कीमत में होने के साथ साथ सेलफोन रेडीएशन के प्रभाव को समाप्त कर सकता है.  MXene का इस्तेमाल मोबायल फोन, टैलीविजन, माइक्रोवेव ओवन और अन्य इलैक्ट्रानिक सामान से निकलने वाली इलैक्ट्रोमैगनैटिक के प्रभाव को कम करने के साथ अन्य ऐसे कार्यो में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

बैटरी फटने के बाद सैमसंग ने गैलेक्सी नोट-7 लौटाने को कहा

Related News