‘मोबाइल मैत्री’ नाम से एप्प हुई लांच, ऐसे करेगी काम

हाल में ‘मोबाइल मैत्री’ नाम से एक एप्प लांच की गयी है जो एक एक अनोखा स्कूल सेफ्टी मोबाइल एप है. इस एप में स्कूल प्रबंधकों को स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान (एसडीएमपी) बनाना होगा. इसे जियो हैजर्डस सोसाइटी ओर थैलस फाउंडेशन द्वारा बनाया गया है. जिसे ‘मोबाइल मैत्री’ नाम दिया गया है. 

इसके बारे में मिली जानकारी में पता चला है कि यह एप पायलट परीक्षण के तौर पर हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला के स्कूलों, बिहार स्थित पटना और मिजोरम स्थित आईजोल के स्कूलों में चलाया जा रहा है. जिसमे यह मोबाइल एप्लिकेशन जीएचएस द्वारा चलाई जा रही परियोजना के अधीन विकसित किया गया है, इस एप को थैलस फांउडेशन द्वारा समर्थन दिया जा रहा है. जो आपदा प्रबंधन के बारे में बताएगा.

इस मोबाइल मैत्री एप में विभिन्न मोड्यूल्स है जिसमें स्कूल प्रोफाइल, स्कूल को होने वाले जोखिम, उन जोखिमों की पहचान, अन्य लोगों के साथ आपदा प्रबंधन दल का गठन, गाइडेंस आदि शामिल है. जो आपदा के समय में बहुत लाभकारी साबित होगा.

iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ने पेश किये यह शानदार फीचर्स

Facebook टीनेजर्स के लिए लेकर आने वाला है अलग मैसेजिंग ऐप

बिना नंबर के भी चला सकते है आप Whatsapp, जाने कैसे

whatsapp पर आये ये मैसेज, तो तुरंत करे डिलीट, नहीं तो आप भी हो सकते है इसका शिकार

WhatsApp मेसेज को नहीं होगी अब पढ़ने की जरूरत

 

Related News