कार निर्माता कम्पनी वोल्वो ने एस90 और वी90 को नया रूप दिया है. कम्पनी ने इन कारों में टी4 पेट्रोल इंजन जोड़ा है. जिससे यह कार काफी चर्चा में बनी हुई है. भारत में भी लोगो द्वारा डीजल इंजन के बजाय पेट्रोल इंजन वाली कारें ज्यादा पसंद की जा रही है. ऐसे में वॉल्वो भी अपनी इन नई पेट्रोल कारों को भारत में लांच कर सकती है, अभी इस बारे में कोई समय तय नहीं किया गया है. वॉल्वो की इन कारों को भारतीय बाजार में आने में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योकि भारत में एस90 और वी90 क्राॅस कंट्री इंपोर्ट करके बाजार में बेचा रहा है. भारतीय बाजार में वी90 का मुकाबला आॅडी क्यू7 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी से रहेगा और एस90 का मुकाबला बीमएडब्ल्यू 5-सीरीज, आॅडी ए6, मर्सिडीज़-बेंज़ ई-क्लास और जगुआर एक्सएफ से रहेगा. वोल्वो एस90 D4 में इंजन 8-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जुड़ा है. बता दे कि अभी भारत में एस90 और वी90 को एक वेरिएंट और एक डीज़ल इंजन मॉडल में बेचा जा रहा है. भारत के एक्स-शोरूम पर वोल्वो एस90 डी4 की कीमत 57.96 लाख रूपए और वी90 क्राॅस कंट्री डी5 की कीमत 63.99 लाख रूपए होगी. वॉल्वो की कार अब हवाओं में नापेगी रास्ते Volvo Eicher की मांग बड़ी कार में निकली खराबी लेकिन ग्राहक की हुई चांदी