नई दिल्ली :भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड आरम्भ किया है. इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की जानकारी के साथ साथ-साथ फोटो भी होगी.ई-आधार पर क्यूआर कोड की जगह नया क्यूआर कोड शुरू हो गया है. बता दें कि अब तक इस कोड में केवल आधार धारक से जुड़ी जानकारी होती थी. नए कोड में उसकी फोटो भी होगी. दरअसल क्यूआर कोड बारकोड लेबल का ही एक रूप है जिसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं. ई-आधार, 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है. बैंक जैसे संस्थान अब आधार कार्ड का सत्यापन ऑफलाइन भी कर पाएंगे . इस बारे में यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण ने बताया कि यह आधार कार्ड के त्वरित सत्यापन का सरल 'ऑफलाइन' प्रणाली है. सूत्रों के अनुसार ऑफलाइन सत्यापन की इस सुविधा से एक और विकल्प उपलब्ध होगा और यह सुनिश्चित होगा कि धारक को आधार से जुड़ी किसी सेवा से वंचित नहीं किया जाए, लेकिन संबंधित व्यक्ति की प्रामाणिकता के लिए फोटो का लगे हाथ उसके चेहरे से मिलान करना होगा.संबंधित एजेंसी अपने यहां लागू खास प्रमाणन योजना के जरिए भी उसका सत्यापन कर सकेगी. यह भी देखें एयरटेल कर सकेगा आधार सत्यापन आधार को लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी