उज्जैन। शहर में स्थित महाकाल महालोक में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाई गई दुकानें श्रावण मास में खुल जाएंगी। सबसे पहले नगर निगम को प्राप्त 18 दुकानें खुलेंगी उसके पश्चात् महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को प्राप्त 60 दुकानें खुलेंगी। निवेशकों को तीन जुलाई से पहले दुकान अलॉट करने के लिए फाइल संभागायुक्त कार्यालय पहुंचा दी गई। फाइल का अनुमोदन होते ही दुकान अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निगम अपनी दुकाने उन विस्थापित 18 लोगों को देगा, जिनकी दुकान महाकाल मंदिर परिसर विस्तार के लिए डेढ़ वर्ष पहले तोड़ी गई थी। जबकि स्मार्ट सिटी कंपनी अपनी दुकानें उन निवेशकों को देगा, जिन्होंने 30 वर्ष के लिए दुकान लीज पर लेने को ‘पगड़ी’ स्वरूप सर्वाधिक प्रस्थापना मूल्य चुकाने का प्रस्ताव निविदा में दिया है। मालूम हो कि 10 दिन पहले इंदौर हाईकोर्ट ने दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पर लगी रोक हटा दी थी। इसी के साथ दुकान आवंटन का रास्ता खुल गया था। एक दिन पहले महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में दुकान अल्लोत्मेंट की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया था। महाकाल मंदिर में कावड़ियों को श्रावण मास में सप्ताह में चार दिन विशेष द्वार से मिलेगा प्रवेश बारिश के चलते शिप्रा नदी में फिर मिलने लगा नाले का पानी श्रावण मास में उज्जैन वासियों को महाकाल दर्शन के लिए मिल सकती है पृथक द्वार से प्रवेश की सुविधा