3 जीबी रैम के साथ लांच हुआ 'ब्लू R2 प्लस'

अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू प्रोडक्ट्स ने अपना नया स्मार्टफोन 'ब्लू R2 प्लस' लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल के साथ आते है. अमेज़न.कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध इस स्मार्टफोन को करीब 179.99 डॉलर यानी लगभग 11500 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. हालाँकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फिलहाल घरेलु बाजार में ही पेश किया है. 'ब्लू R2 प्लस' स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन1080×1920 पिक्सल्स है.

इसमें 1.3GHz ऑक्टकोर मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सिस्टम पर आधारित है. कंपनी ने अपने इस डिवाइस को 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, इस फोन में 13 मेगामिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा उपलब्ध कराया गया है.

इस को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गयी है. कनैक्टिविटी के लिहाज से इसमें ड्युल सिम, 3G , वाई-फाई, ब्लूटुथ, माइक्रोएसबी पोर्ट और GPS जैसे फीचर्स दिए गए है.

 

लेनोवो ने लांच किया ‘योगा 920 लिमिटेड एडिशन वाइब्स’

दुनिया का पहला 512GB माइक्रो SD कार्ड

एयरटेल के चार रिचार्ज प्लान में हुआ बदलाव

 

Related News