नई दिल्ली: इस्लामी महिलाओ के लिए एक विशेष तरह का हिजाब लॉन्च किया है. जिससे वह अपनी पारंपरिक इस्लामी रिवाज को पालन कर सकेंगे साथ उससे उनके खेल मे कोई बाधा उतपन्न नही होगी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नाइकी इंक कंपनी 'प्रो हिजाब' के नाम से इस उत्पाद की मार्केटिंग कर रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि 'प्रो हिजाब' 2018 के वसंत से महिला मुस्लिम खिलाड़ियों को उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा और इसकी कीमत 35 डॉलर यानि की 2340 रुपए होगी. कंपनी ने बताया कि इस उत्पाद पर एक साल से रिसर्च की जा रही थी. इसे यूएई की स्केटर जाहरा लारी समेत कुछ एथलीट्स पर टेस्ट किया गया. बता दे मुस्लिम महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल को हिजाब पहन कर खेलती है. इनमें मुक्केबाज आरिफा बसेइसो, फेंसर इब्तिहाज मुहम्मद और ट्राइएथलीट नजला अल जेराईवी जैसी मशहूर खिलाड़ी भी शामिल हैं महिला क्रिकेट विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर बने सचिन तेंदुलकर जब सुनील गावस्कर ने किया क्लार्क और ब्रेट ली का मुह बंद ऑस्ट्रिया कप्तान स्मिथ के पक्ष में बोले कोच डेरेन लीमैन