हुंडई ने लांच किया अपनी नई SUV कोना का टीज़र, जाने खूबियां

वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी आने वाली नई एसयूवी 'कोना' का एक नया टीज़र पेश कर दिया है। हुंडई की ये नई कार इस साल जून में होने वाले न्यू यॉर्क ऑटो शो में उतारा जाएगा। जाने की माने तो इस एसयूवी के जरिए हुंडई इंटरनैशनल मार्केट में अपनी प्रतिद्वंद्वी निसान ज्यूक को कड़ी टक्कर देने की योजना बना रही है। आइए जाऩे इसकी खासियत,

1.हुंडई की यह एसयूवी i20 के प्लैटफॉर्म पर बनी है और बड़े अंतरराष्ट्रीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।  2. पहले हुंडई ने अपनी क्रेटा को केवल भारत और साउथ अफ्रीका जैसे इमर्जिंग मार्केटों के लिए ही पेश किया था।  3.यह कार कूपे-एसयूवी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। 4.हाल में रिलीज़ किए गए टीज़र में कोना के ड्यूल हेडलाइट सेटअप की डिजायन को दिखाया गया है।  5.यह हेडलाइट निसान ज्यूक की तरह ही स्लीक डिजायन की है। 6.हुंडई इस क्रॉसओवर में स्टाइलिश इंटीरियर और एक्सटीरियर का इस्तेमाल करेगा।  7.हुंडई इस कार में हाल में लॉन्च की गई i30 हैचबैक में इस्तेमाल किए जा रहे इंजन को ही लगाएगी।

ऑडी की ये शानदार कार जानिये कब होगी लॉन्च

TVS की नई बाइक स्टार सिटी प्लस की जाने खूबियां

2018 तक कोशिश हैं कि भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही दौड़े- भारत सरकार

मार्क जकरबर्ग ने फोर्ड अंसेबली में बिताया वक्त, जाने क्यों

 

Related News