2015 में मॉडयूलर इयरफोन्स को विकसित किया गया था. इन मॉडयूलर इयरफोन्स में यूजर्स इसके स्पीकर्स के पार्ट्स को बदल सकते है. इयरफोन्स को अच्छा बनाने का काम Mxers कम्पनी ने किया है. Mxers कम्पनी ने इयरफोन्स को अच्छा बनाया है. इयरफोन्स को साउंड और लुक बदलने के साथ इसके कुछ कंपोनेंट्स को भी बदल सकते है. Mxers कम्पनी के इयरफोन्स में Y जॉइंट दिया गया है जिसमे 3.5 mm जैक वाली केबल कनेक्ट हो सकती है. इसके हर एक किनारे पर यूजर्स को micro-coax plug मिलेगा. micro-coax plug होने पर यूजर्स 2,500 से भी ज्यादा इयरफोन्स के जोड़ो को कनेक्ट कर पाएंगे. कहा जा रहा है कि इन इयरफोन्स को US$49.99 कीमत में बाजार में उपलब्ध कराया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसकी शिपिंग अगस्त में शुरू हो सकती है.