Oneplus 5 में आये नए अपडेट स्मार्टफोन को मिले 2 नए फीचर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 5 के लिए पिछले हफ्ते OxygenOS 4.5.7 जारी किया. लेकिन ताजा खबरों की माने तो कंपनी ने वनप्लस 5 के लिए कंपनी के द्वारा नया अपडेट के चलते ऑक्सीजनोस 4.5.8 अपडेट जारी किया है. जिसका साइज 50 एमबी हे. इस अपडेट के वनप्लस 5 स्मार्टफोन में शामिल होने से वनप्लस 5 स्मार्टफोन में नए फंक्शन को देखा जा सकता है. इन फंक्शन में शामिल होगा.

यूजर नए अपडेट के चलते 4k वीडियो की रिकॉर्डिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लिज़ेशन (ईआईएस) सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा नए अपडेट में सुधर का एक बंच भी दिया है. जिसका मुख्य फोकस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ है. अपडेट में स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी पहले की तुलना में और भी बेहतर हो जाएगी. स्मार्टफोन का बैटरी लेवल इंहांसमेंट्स भी बेहतर होगी. पुराने वर्जन को अपग्रेड करते हुए बग को दूर किया गया है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

6000 रूपये से कम कीमत में Moto का यह 4जी स्मार्टफोन

कम बजट और ज्यादा फीचर के लिए Intex क्यों नहीं ?

Alcatel का यह नया स्मार्टफोन इन फीचर्स के साथ जल्द लांच हो सकते है, जानिए

 

Related News