Realme X2 नए अवतार में हुआ लांच, मात्र 17 हजार रूपये है कीमत

इंडियन मार्केट में  Realme ने 16 जुलाई यानी कल Realme 6 का स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है. जिसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Realme X2 का भी नया वेरिएंट इंडिया में पेश कर दिया है. नए वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मौजूद है. इसके पश्चात् यह स्मार्टफोन टोटल चार स्टोरेज विकल्प में प्राप्त  होगा और इसका आरंभिक रेट 16,999 रुपये है. 

आपको बता दें, कि कंपनी ने अब तक Realme X2 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के रेट का खुलासा नहीं किया है. परन्तु यह साफ़ कर दिया है, कि ये स्मार्टफोन 21 जुलाई को रात 8 बजे सेल के लिए प्राप्त कराया जाएगा और उसी के चलते कंपनी इसके रेट का ऐलान भी करेगी. बता दें, कि Realme X2 के तीन स्टोरेज मॉडल देश में पहले से ही ओपन सेल के लिए खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं. 

यदि कीमत की बात करें तो 4GB + 64GB मॉडल का रेट 17,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल का रेट 19,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल का रेट 19,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन पर्ल ब्लू, पर्ल व्हाइट और पर्ल ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. Realme X2 में 2340x1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर कार्य करता है. इसमें पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है तथा फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है. 

अनोखे डिजाइन के साथ Vivo TWS Neo ईयरबड्स हुआ लॉन्च

10 हजार रुपये से कम रेट में हुआ लॉन्च Samsung Galaxy M01s

धाकड़ फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुए Vivo के दो 5जी स्मार्टफोन, आँख के जैसे घूमेगा कैमरा

 

Related News