नई दिल्ली : याद हो की कुछ दिनों पहले रैनसमवेयर नाम के वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. वही अभी इस वायरस की रिकवरी भी नहीं हो पाई है कि एक और वायरस ने एंड्रॉयड यूजर्स पर अटैक कर दिया है. इस वायरस का नाम judy बताया जा रहा है. इस वायरस की चपेट में अभी तक तकरीबन तीन करोड़ से भी ज़्यादा लोग आ चुके है. बताते चले गूगल प्ले स्टोर ने 41 एप्स को पहचान कर कंपनी को अलर्ट कर दिया है. इस मालवेयर को आटो क्लीनिंग ऐडवेयर कहा जा रहा है. वही इसकी सूचना पाते ही कंपनी ने इसको प्ले स्टोर से रिमूव करना स्टार्ट कर दिया है इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसके डाउनलोड संख्या 40 लाख से बढ़कर अब 1.8 करोड़ तक हो गई है. बता दे आपको Judy वायरस मालवेयर URLs को ओपन करके एक कोड तैयार करता है. वही उसके बाद जैसी ही यूज़र उस पर क्लिक करते है तो उसमे हैकरस के लिए एक पेमेंट जनरेट हो जाता है. जोकि एप्स को इंफैकट करता है साथ ही यूजर्स के पास इफैकटिड लिंक आने स्टार्ट हो जाती है. इससे कैसे बचे - इस वायरस से बचने के लिए आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे, और समय समय पर अपने फ़ोन को स्कैन करते रहे. धमाका ऑफर: 499 रुपये में मिल रहा है 4GB रैम और 13MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Moto Z2 Play स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लांच, जाने कितनी है इसकी कीमत तैयार हुई दुनिया की पहली रोबोट पुलिस, यहाँ की गयी तैनात