विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अब टाईब्रेक से मिलेगा नया वर्ल्ड विनर

विश्व को विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता मतलब 17वां विश्व शतरंज चैम्पियन अब  टाईब्रेक के उपरांत मिलने वाला है।  वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप का 14वां राउंड 7.30 घंटे के मैराथन मुक़ाबले के उपरांत भी बेनतीजा ही रहा। खबरों का कहना है कि अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे चीन के डिंग लीरेन नें रूस के यान नेपोमनिशी के विरुद्ध निमजो इंडियन ओपनिंग में कुछ अलग करने का प्रयास भी किया है।

खबरों का खबरों का कहना है कि खेल की 12 वीं चाल में अपने घोड़े को नेपो के राजा की ओर चला खैर नेपो के शानदार बचाव के चलते बाजी धीरे धीरे उनके पक्ष में झुकने लगी और 30वीं चाल में डिंग की हाथी की गलत चाल के उपरांत ऐसा लगा की नेपो शायद आज वर्ल्ड चैम्पियन बन जाएँगे पर जिसके उपरांत नेपो अपनी बढ़त का फायदा नहीं उठा सके और डिंग नें बेहतरीन बचाव किया मैच 90 चालों तक चला और बेनतीजा ही साबित हुआ. 

अब दोनों के मध्य कल पहले 25 मिनेट के चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे परिणाम नहीं आने पर पहले 5 मिनट 3 सेकंड के ब्लिट्ज़ के माध्यम से और फिर भी परिणाम ना आने वाले 3 मिनट +2 सेकंड के ब्लिट्ज़ के जरिये विश्व विजेता का का निर्णय हो जाएगा।

Rohit Sharma Bday: ODI में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले एकलौते बल्लेबाज़ हैं 'हिटमैन'

IPL 2023: बहुत जल्द इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे रिंकू सिंह.., ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

IPL 2023: क्या आज हैदराबाद के खिलाफ पृथ्वी शॉ को खिलाएगी दिल्ली कैपिटल्स ? अब तक फ्लॉप रहा है बल्ला

Related News